गुलावठी बुलंदशहर। नगर गुलावठी में श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही 71 वें रामलीला महोत्सव में श्री राम की भव्य बारात बहुत ही धूमधाम के साथ निकाली गई। श्रीराम बारात का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह व चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने आरती करके किया। वही श्री राम बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री राम की भव्य गाड़ी सहित कई ढोले रहे। वही जगह-जगह शिविर लगाकर रामलीला समिति सहित क्षेत्र के मुख्य समाजसेवियों ने श्री राम बारात पर पुष्प वर्षा की व जगह जगह जलपान की व्यवस्था भी रही।
वही श्री राम बारात प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर(रामलीला प्रांगण) से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक, सैदपुर रोड, बिजली घर, चामड़,मंगल चौक होते हुए वापस प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर पर आकर समाप्त हुई।
वही बारात को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। देर रात लोग सड़कों पर जमे रहे। इस दौरान लोगों को जाम की स्थिति से भी निबटना पड़ा। वहीं दूर-दूर से आए ढोलों और झांकिया ने श्री राम बारात में हिस्सा लिया।
श्रीराम बारात में लगभग 50 भव्य ढोले और झांकियां रही। वही सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।
इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सौरव गर्ग उर्फ जुगनू,महामंत्री राजकुमार वर्मा उर्फ राजू, कोषाध्यक्ष मनोज सिंघल उर्फ दाबू,भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंहल, संजीव तेवतिया उर्फ बिट्टू, पुरुषोत्तम चौधरी,हिमांशु गोयल,विशाल सिंघल, प्रदीप शर्मा,मयंक अग्रवाल,मदन गोपाल उर्फ मक्खन,अजय वर्मा,सुनील गोयल,डॉ राहुल,संजय शर्मा,हिमांशु सैनी,अनिमेष सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तगण श्री राम बारात मे मौजूद रहे।