रविन्द्र राणा की “प्रयागराज महाकुंभ और जल संरक्षण” पर हुई रिकार्डिंग


गुलावठी – बुलंदशहरआकाशवाणी केंद्र नजीबाबाद में आज  पर्यावरणविद रविन्द्र राणा की रिकार्डिंग दर्ज हुई। रविन्द्र राणा ने नजीबाबाद आकाशवाणी केंद्र से लौटकर बताया कि “प्रयागराज महाकुंभ और जल संरक्षण” विषय पर हुई रिकार्डिंग का सत्रह फरवरी शाम सात बजे से आकाशवाणी के नजीबाबाद केंद्र से प्रसारण होगा।

Please follow and like us:
Pin Share