राष्ट्रीय बजरंग दल ने कोतवाल को सोपा ज्ञापन



गुलावठी – बुलंदशहर भारत हिन्दू संस्कृति परंपराओं का देश है । जिसकी स्थापना यहां के महापुरुषों ओर वीरांगनाओं ने अपना बलिदान देकर सुरक्षित रखी है। और हम आज भी उन सभी के ऋणी है जिन्होंने अपना ओर परिवार का बलिदान तो स्वीकार किया परन्तु देश,धर्म,संस्कृति पर आंच नहीं आने दी। ताजा मामला मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ एस टी हसन का है जिन्होंने दिनांक 04.01.2025 को अपना एक वक्तव्य हिन्दी दैनिक समाचार को दे रहे थे जिसमें उन्होंने महारानी पद्मावती के जौहर को अफवाह बताया । यह हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बयान है। ऐसे समाज इतिहास विरोधी व्यक्ति को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए।
अतः राष्ट्रीय बजरंग दल आपसे निम्नलिखित मांग करता है।       
1. डॉ एस टी हसन पर हिन्दू समाज की भावना व भारतीय संस्कृति इतिहास का उपहास उड़ाने के लिए कठोरतम कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जाए। डॉ एस टी हसन पर राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज तत्काल गिरफ्तारी हो
2. समाज को तोड़ने वाली भावना रखने वाले व्यक्ति को आजीवन चुनाव न लड़ सके ऐसी पाबंदी लगाई जाए।
3. पूर्व सांसद होने के नाते जो भी सरकारी सुविधा इस व्यक्ति को मिलती है उन सभी पर अभिलंब प्रतिबंध लगना चाहिए।
4. विदेशी दुर्दांतकारी अफगानी/ मुगलों का इतिहास पाठयपुस्तकों से पूर्ण रूप से हटाया जाए।
5. इनके दुर्दांतकारी चेहरों और कृत्यों को देश के सामने पूर्ण सत्यता के साथ दिखाया जाए।
6. इतिहास के भारत के महापुरुष जिन्होंने सदैव अखंड भारत की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व योगदान दिया उनके विषय में कोई अपमान जनक टिप्पणी करने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही हो।।आशा है कि आप उपरोक्त सभी मांगो पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करेंगे अन्यथा राष्ट्रीय बजरंग दल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी पूर्णता जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

Please follow and like us:
Pin Share