राम हमारे प्रेरणा पुरुष, उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए : विमल सोलंकी

ब्यूरो,गुलावठी बुलंदशहर। नगर गुलावठी में श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रहे 71 वें रामलीला महोत्सव में पूर्व विधायक विमला सिंह सोलंकी व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सोलंकी रामलीला पहुंचे और भगवान राम व हनुमान की आरती की।
वहीं पूर्व विधायक विमला सिंह सोलंकी ने कहा कि राम हमारे प्रेरणा पुरुष रहें हैं। हम सभी को अपने जीवन में उनके आदर्शो पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। मैं इसके बाद रामलीला समिति के पदाधिकरियो ने पूर्व विधायक विमला सिंह सोलंकी व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सोलंकी को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिसके बाद सीता हरण की सुंदर लीला का मंचन किया गया।
लंकापति रावण को वन में आए दो राजकुमारों के बारे में जानकारी मिली तो रावण ने साधु वेश में सीता के हरण की योजना बना डाली। सुंदर का मृग जब पंचवटी के पास पहुंचा तो सीता ने सुंदर से मृग का शिकार करने की इच्छा जाहिर की। फिर क्या था भगवान राम ने धुनष बाण उठाया और मृग का शिकार करने को निकल पड़े।


मृग काफी दूर तक वन में ले गया। जैसे ही भगवान राम ने मृग का वध किया तो वह लक्ष्मण की आवाज लगाकर गिर गया। यह सुनकर सीता ने लक्ष्मण से प्रहु राम के संकट में होने की बात कहकर उन्हें भी भेज दिया। पंचवटी आश्रम में सीता को अकेला पाकर रावण साधु वेश में भिक्षा मांगने पहुंच गया। उसने सीता का हरण कर लिया।
वही इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सौरव गर्ग उर्फ जुगनू, महामंत्री राजकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज सिंघल,भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल सिंघल, संजीव तेवतिया उर्फ बिट्टू,बबलू कंसल, पुरुषोत्तम चौधरी, कुलदीप मोदी संजीव गोयल उर्फ डिग्गू,मयंक अग्रवाल त्रिलोक चंद शर्मा, किरनपाल तेवतिया, राहुल कंसल, गौरव कंसल,हिमांशु गोयल,प्रदीप शर्मा, संजय बी.लाल,डॉ राहुल, हर्ष गोयल, शरद गर्ग,अनिल गर्ग ,गोपाल गर्ग, विशाल सिंघल, दीपक गोयल,यश गर्ग, शुभम गर्ग,गौरव गर्ग सहित समिति के पदाधिकारी और भक्तगण मौजूद रहे।