
गुलावठी – सिकंदराबाद क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि दिनांक 11/12 जनवरी 2025 की रात्रि में अतुल कुमार पुत्र दिलावर सिंह निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना गुलावठी पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 11 जनवरी 2025 को उसके पिता दिलावर सिंह दिन से ही राहुल उर्फ कलुवा पुत्र जगवीर सिंह निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, और उधम सिंह पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम जटापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर के साथ थे जब रात तक वापस नहीं आये तो उनकी तलाश की गयी तथा उनका शव नानक के सरसो के खेत जंगल ग्राम खुशहालपुर में मिला है। राहुल उर्फ कलुवा व उधम सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। उक्त घटना के क्रम में आज दिनांक 13.01.2025 को थाना गुलावठी पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त उधम सिंह व राहुल उर्फ कलुवा को नशीली गोलिया, घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन व नगद रुपये सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर आलाकत्ल ईट को भी जंगल ग्राम खुशहालपुर से बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना गुलावठी पर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।