‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ थीम पर व्याख्यान गोष्ठी का आयोजन



गुलावठी – देवनागरी-महाविद्यालय, गुलावठी में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ थीम पर एक व्याख्यान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर पीयूष त्रिपाठी उपस्थित रहे। गोष्ठी का संयोजन संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर हरिदत्त शर्मा ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने इस अवसर पर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रयासों ने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुँचाया है और विकास की नई दिशा प्रदान की है। मुख्य वक्ता पीयूष त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने इन आठ वर्षों में सुशासन को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा और सेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता ने नागरिकों में विश्वास पैदा किया है। अंग्रेजी विभाग के  प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र कुमार ने प्रदेश सरकार की नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला और भविष्य में इनके सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जताई। कार्यक्रम के संयोजक हरिदत्त शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह गोष्ठी विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक प्रेरणादायी मंच साबित हुई है। उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य पर बल दिया और सभी उपस्थित लोगों से इस दिशा में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।