लॉरेंस स्कूल गुलावठी के प्रांगण मे दीपावली महोत्सव व धनतेरस के उपलक्ष में गणेश व लक्ष्मी जी कीपूजा अर्चना आरती बड़े उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न की गई जिसमें प्रबंधक श्री सहीमउद्दीन मेवाती व निर्देशक शोएब मेवाती प्रधानाचार्य श्रीमती सतपाल कौर उप प्रधानाचार्य श्रीमती शिवांगी अहलावत एवं विद्यालय के सभी स्टाफ सम्मिलित रहे दीपावली महोत्सव के अवसर पर लगातार त्रिदविसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में अनेक प्रकार प्रतियोगितायो का आयोजन किया गया जिस पर मुख्य रूप से लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति मिट्टी के द्वारा बनाने दीपक सजाने थाल सजाने रंगोली प्रतियोगिताओ मे नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक भावात्मक कल का प्रदर्शन किया
विद्यालय को सजाकर अयोध्या नगरी की स्मृति को पुर्नजीवित कर दिया हालांकि इस सौंदर्य का वर्णन पुस्तकों द्वारा ही विदित होता रहा है जिसका दृश्य आज विद्यालय को सजाकर साकार कर दिया है जिसमें लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति बनाने में प्रथम स्थान टैगोर हाउस अशोका हाउस के विद्यार्थी तनव स्पर्श साहिल तथा दक्ष रहे और दूसरे स्थान पर टेरेसा व भगत हाउस के विद्यार्थी हित, प्रीत, हार्दिक व अरनव रहे तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अशोका हाउस लविसा, तनिष्का, हिमांशी, हर्षिता,नविला, आरजू एवं दूसरे स्थान पर टैगोर हाउस के जयश्री,माही,सना, महक, तुलसी,मनसी तथा तीसरे स्थान पर टैगोर हाउस के उर्वशी, तनिष्का,अनु, नैनशी यादव, इंसा,रहे प्रधानाचार्य ने प्रतिदिन की यथार्थता से सबको अवगत कराते हुए इन दिनों से हमे अपने संस्कारों का ज्ञान रखना चाहिए इसलिए त्योहारों के दिनों का विशेष कार्यक्रम रहता है यह पर्व खुशी सुख शांति और अनेकता में एकता पर्व है और उन्होंने बताएं कि लॉरेंस अकैडमी हमेशा से सभी धर्म के पर्व को खुशी से बनता है आया है और बनता रहेगा अंत में विद्यालय के प्रबंधक महोदय व निर्देशक महोदय प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य जी ने सभी को उपहार में मिठाई वितरित कर कल सभी को दीपक की तरह चमकते रहे ऐसी हार्दिक शुभकामनाएं दी और जीवन में सुख शांति बनी रहे ऐसे हार्दिक शुभकामनाएं ना देकर कार्यक्रम का समापन किया