
गुलावठी – डी. एन. पी. जी. कॉलेज, गुलावटी, बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिन प्रात: शिविर का आरंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप – धूप प्रज्ज्वलित कर एवं समवेत स्वर में सरस्वती वंदना कर किया गया । शिविर के प्रथम सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रभारी डॉ महेंद्र कुमार ने की । प्रथम सत्र के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने शिक्षा जागृति को प्रसारित करने के लिए एक चार्ट पेपर प्रतियोगिता को आयोजित किया गया । चार्ट पेपर के विषय समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर आधारित थे । प्रतियोगिता में सपना, कुनिका, प्रिया, हर्षिता,प्राची, स्वाति, लवी तथा प्रियांशु, गोविंद, भारत आदि स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया । शिविर के द्वितीय सत्र में पुलिस थाना गुलावटी के ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्री राजन सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं को ट्रैफिक नियमों की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि सड़क पर चलने के नियम जनता की सुरक्षा हेतु बनाए गए हैं । हमें ट्रैफिक संबंधी सभी नियमों को अपनी तथा दूसरों की जीवन रक्षा हेतु अपनाना चाहिए । जीवन अनमोल है ।नियमानुसार बिना वैद्य लाइसेंस के वाहन चलाना दंडनीय अपराध है । छात्रों को विविध प्रश्नावली के माध्यम से यातायात का ज्ञान दिया । कहा कि दोपहिया वाहन पर हमेशा दो ही सवारी को बैठाया जाना चाहिए । उन्होंने विभिन्न यातायात चिन्हों के द्वारा स्वयं सेवकों को जागरूक किया । उन्होंने सड़क पर चलने को समर्पित एक स्वरचित गीत भी गाकर छात्रों को नियमों के प्रति जागरूक किया । विशिष्ट अतिथि ग्राम नत्थूगढ़ी से श्री सत्यप्रकाश सिंह जी उपस्थित रहे । अपने उद्बोधन में उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा जीवन में नैतिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन पर बल दिया तथा जनता की सुविधा के लिए बनाए गए सभी नियमों का पूर्ण पालन करने में ही भलाई की बात कही । कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि प्रायः देखा गया है कि वाहन चालक पुलिस के चालान से बचने के लिए दोपहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाते हैं जोकि उचित नहीं है, हमें इन नियमों का पालन अपना नैतिक दायित्व समझ कर पालन करना चाहिए । कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरीश कसाना ने यातायात के नियमों की जानकारी के साथ साथ सड़क पर चलने की व्यावहारिक बातों एवं समस्याओं को बताया । साथ ही थाना से आए ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया । साथ ही स्वयं सेवकों को यातयात के नियमों को मानने के लिए शपथ भी दिलाई । स्वयं सेविका अंशु बिधूड़ी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित एक भाषण दिया । स्वयं सेविका नेहा ने सड़क सुरक्षा से संबंधित एक स्वरचित कविता का पाठ किया । कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका उमेशपाल तथा अंशु बिधूड़ी ने किया । शिविर में समाज सेवी श्री प्रवेश तेवतिया, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, डॉ. पीयूष त्रिपाठी, डॉ. संदीप कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह तथा पुरातन छात्र अनुज कुमार, पप्पू पाल एवं सभी स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे ।