
गुलावठी – खुशहालपुर वविलायड नगर के लड़कों के दो गुटों के बीच चल रही अनबन के दौरान रेकी के शक मे करीब 10 लोगों ने बारात से लोट रहे कुशालपुर के दीपक और लकी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया कुशालपुर से छपरावत आई बारात से दीपक और लकी बाइक से गांव लौट रहे थे तभी उन पर हमला हुआ पीड़ितो ने इस वारदात में विलायतनगर के 6 लोगों की पहचान कर ली जबकि कुछ अज्ञात की पहचान नहीं कर सके पीड़ितों के अनुसार हमलावर शराब पीये हुए थे और उन्हें जान से मारने उतरे रहे थे घायलों का मेडिकल कर पुलिस जात में जुटी