डी एन कॉलेज गुलावठी मे राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया गया


गुलावठी – डी एन कॉलेज गुलावटी बुलंदशहर में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम के  अंतर्गत जिलाधिकारी का संदेश बच्चों को बताया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो योगेश कुमार त्यागी ने अपने संदेश में कहा कि हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे । कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य कृष्ण कुमार ने  “आइए मिलकर जागरूकता फैलाई, भ्रांतियां को दूर भगाएं , कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए” की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान के सहायक आचार्य नरेश कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोग (Leprosy) एक पुराना संक्रामक रोग है, जो मुख्य रूप से Mycobacterium leprae नामक जीवाणु के कारण होता है। यह रोग त्वचा, तंत्रिका तंत्र और श्वसन मार्ग को प्रभावित कर सकता है । कार्यक्रम के प्रभारी गणित विभाग के प्रभारी श्याम प्रकाश ने कार्यक्रम को संचालित किया । कार्यक्रम में प्रो अतुल तोमर, डॉ अवधेश कुमार सिंह, प्रो हरिदत्त शर्मा,  प्रो शशि कपूर आदि उपस्थित रहे ।

Please follow and like us:
Pin Share