
गुलावठी – नगर पालिका गुलावठी ने भू माफियाओ का सरकारी तालाबो पर कब्जा करने का प्रयास किया विफल पोखर पर भराव का काम कर रहे थे कुछ लोग शिकायत मिलते ही चेयरमैन शैलेश तेवतिया व ई ओ निहारिका सिंह चौहान ने काम रुकवाया एस डी एम को भेजी रिपोर्ट करोड़ों की जमीन कब्जे का प्रयास गुलावठी के गांव नत्थू गारी में पोखर की जीत जमीन पर कपड़ा करने का प्रयास किया जा रहा था वह जमीन गुलाबी नगर पालिका की संपत्ति है और नगर पालिका के संपत्ति रजिस्टर में भी दर्ज है ई ओ निहारिका सिंह नने बुलंदशहर सदर एसडीएम नवीन कुमार को इस मामले की रिपोर्ट भेज कर पैमाइश व चिनहाकान कराने तथा साजरा व नजरी नक्शा तैयार किए जाने हेतु राजस्व टीम बुलंदशहर को भेजने की मांग की साथ ही कब्जा करने प्रयास करने वालों पर भी कार्यवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है