गुलावठी में धूमधाम के साथ निकाली गई महाकाली शोभायात्रा

बुलंदशहर के नगर गुलावठी में नगर ब्राह्मण सभा और अंकित गर्ग, रवि गर्ग,अंकित शर्मा शिखर भारद्वाज के नेतृत्व में महाकाली की शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र महाकाली के अलग-अलग स्वरूप थे।
वही खानपुर और सिकंदराबाद से पधारे अखाड़ो के महाकाली के स्वरूपों ने चार चांद लगा दिए।


वहीं महाकाली शोभायात्रा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज से शुरू होकर हापुड़ रोड, सर्राफा बाजार, बिजली घर, सैदपुर रोड होते हुए प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर( रामलीला ग्राउंड) पर आकर समाप्त हुई। जगह-जगह महाकाली शोभायात्रा का स्वागत व तिलक किया गया और समाजसेवियों द्वारा जलपान की सम्पूर्ण व्यवस्था रही। इस मौके पर अनिल शर्मा, योगेंद्र निराला,आभास निराला,त्रिलोक चंद शर्मा,अंकित शर्मा,अंकित गर्ग, तुषार भारद्वाज सहित एवं भक्तगण मौजूद रहे।