

गुलावठी – रसायन विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित करियर काउंसिलिंग प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विनय कुमार सिंह ने “कैरियर इन साइंस ऑफ्टर ग्रेजुएशन” विषय में व्याख्यान दिया । यह व्याख्यान उन्होंने रेन विश्वविद्यालय फ्रांस में अपने छ: माह के अध्ययन अवकाश के समय विभिन्न देशों के छात्रों द्वारा फ्रांस की विभिन्न विश्वविद्यालय में परास्नातक और पी एच डी पाठयक्रम में प्रवेश पाने के लिए आवश्यक योग्यता पर आधारित था। डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक के बाद विदेश की किसी प्रतिष्ठित विश्व विद्यालय में परास्नातक (मास्टर्स) या PhD कार्यक्रम के अध्ययन के लिए छात्रों को जी.आर. ई. और टॉफेल की परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र और भारतीय पासपोर्ट अनिवार्य रूप से आवश्यक होता है। भारतीय पासपोर्ट भारतीय नागरिक को अंतराष्ट्रीय यात्रा के लिए जारी किया जाने वाला दस्तावेज है। यह भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र भी होता है। पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदक को ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल में जाकर आवेदक को दिए गए प्रारूप में जानकारी और शुल्क देनी होती है। तत्पश्चात नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद बायोमेट्रिक प्रकिया से गुजरना होता है। पुलिस द्वारा जाँच एवं सत्यापन के बाद पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है। अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय पासपोर्ट बनवाने, पासपोर्ट के नवीनीकरण में होने वाली समस्याओं को विस्तार पूर्वक समझाया।