लॉरेंस अकादमी के प्रांगण मैं हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

लाॅरेन्स अकादमी के प्रागंण में ‘हिन्दी भाषण प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल निर्देशक माननीय श्री शोएब मेवाती, प्रबन्धक श्री सहीमुद्दीन मेवाती, प्रधानाचार्या श्रीमती सतपाल कौर द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए हिन्दी भाषा को लोकप्रिय बनान, प्रतिभागियों में भाषा का ज्ञान होना, अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास करना तथा व्याकरण शुद्धता और सृजनात्मकता को बढ़ावा देना होता है।
हिन्दी भाषण प्रतियोगिता के विषय निम्नलिखित है-

  1. डिजिटल भारत का भविष्य
  2. चन्द्रयान और भारत की अंतरिक्ष यात्रा
  3. विफलता ही सफलता की सीढ़ी है
  4. युवाओं का भटकावः कारण एवं निवारण
    निर्णायक मण्डल के रूप में नेहा चैधरी, सपना एवं गीता बिधुड़ी, शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया जिसमें कक्षा ग्यारहवीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों में चयनित विद्यार्थी इस प्रकार हैं-
  5. प्रथम स्थान – सना (12ए)
  6. द्वितीय स्थान – अनु चावड़ा (12ए)
    कक्षा नवीं से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों में चयनित विद्यार्थी इस प्रकार हैं-
  7. प्रथम स्थान – निशु (10बी)
  8. द्वितीय स्थान – सबा (10ए) एवं अर्श हारून (9डी)
    कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए सम्बोधित किया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में तार्किक विचार शीलता, प्रभावशाली वाचन कौशल, तथा रचनात्मक मूल्यों का विकाश करने एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने में मार्गदर्शन प्रदान करती है।
Please follow and like us: