रामलीला भगवान श्री राम के आदर्शों के प्रचार का सर्वोत्तम माध्यम : डॉ अंतुल तेवतिया
नगर गुलावठी में श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रहे 71 वें रामलीला महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया एवं चेयरमैन शैलेश तेवतिया के द्वारा भगवान श्री राम की आरती की गई उसके बाद लंका दहन की शानदार लीला का मंचन किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया ने कहा कि रामलीला भगवान श्री राम के आदर्शों के प्रचार का सर्वोत्तम माध्यम है।
वही रामलीला में जब राम जी की सेना समुंद्र के किनारे पहुंच जाती है तो प्रभु श्री राम हनुमान जी को रावण को अंतिम चेतावनी व सीता जी का हाल जानने के लिए भेजते हैं, जब हनुमान जी समुंद्र के ऊपर से जा रहे होते हैं तो आगे बढ़ने पर सुरसा हनुमानजी का रास्ता रोक लेती है। अनुनय विनय के बाद भी बात न बनने पर सुरसा के मुख का फैलाव 32 योजन होते ही हनुमान जी सूक्ष्म रूप धर प्रवेश कर, बाहर आ जाते हैं। सुरसा उनकी बुद्धि की प्रशंसा करने के साथ ही रामकाज पूर्ण करने का आशीर्वाद देती है। मच्छर रूप धारण कर लंका में प्रवेश करते ही सुरक्षा में तैनात लंकिनी उनका रास्ता रोकती है। उनके घूंसे के एक वार से ही लंकिनी मुख से खून उगल देती है। कुटिया से राम-राम की आवाज सुन हनुमान अंदर जाते हैं और सामने विभीषण को पाते हैं। ब्राह्मण वेष हनुमान का परिचय पाते ही विभीषण प्रणाम करते हैं और माता सीता का पता बताते हैं। अशोक वाटिका पहुंचे हनुमान सीता पर रावण द्वारा किए जा रहे अत्याचार से व्यथित हो जाते हैं। इसके बाद खाना खाने के समय उत्पात मचाने के चलते जब हनुमान जी को रावण दरबार में लाया जाता है तो अहंकारी रावण हनुमान जी की पूंछ में आग लगाने का आदेश देता है। लेकिन पल भर में हनुमान जी रावण की लंका को जलाकर राख करते हैं।
वही इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सौरव गर्ग उर्फ जुगनू, महामंत्री राजकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज सिंघल,भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल सिंघल, संजीव तेवतिया उर्फ बिट्टू,बबलू कंसल, पुरुषोत्तम चौधरी, कुलदीप मोदी संजीव गोयल उर्फ डिग्गू,मयंक अग्रवाल त्रिलोक चंद शर्मा, धर्मेंद्र तेवतिया,किरनपाल तेवतिया, राहुल कंसल, गौरव कंसल,हिमांशु गोयल,प्रदीप शर्मा, संजय बी.लाल,डॉ राहुल, हर्ष गोयल, शरद गर्ग,अनिल गर्ग ,गोपाल गर्ग, विशाल सिंघल, दीपक गोयल,यश गर्ग, शुभम गर्ग,गौरव गर्ग सहित समिति के पदाधिकारी और भक्तगण मौजूद रहे।