गुलावठी पुलिस ने परिवार से बिछड़े मासूम को महज एक घंटे में परिजनों से मिलवाया



गुलावठी – घर से खेलते-खेलते रास्ता भटक कर बाजार तक पहुंच गया था, गुलावठी कोतवाल सुनीता मलिक का अभिभावकों को संदेश कि अपने-अपने बच्चों के प्रति सजग रहें पैरेंट्स। जहां तक हो सके, बच्चों पर निगाह बनाएं रखें।
गुलावठी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत परिवार से बिछड़े मासूम को महज एक घंटे में परिजनों के सुपुर्द कर परिवार में खुशियां लौटाने का काम किया है। गुलावठी में बिजली घर पुलिस बूथ पर एक चार वर्षीय बच्चा मिला जो ना तो अपना नाम बता पा रहा था और ना ही अपने माता-पिता का। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने सूचना मिलते ही बच्चे के परिजनों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया एवं शांति समिति समेत अन्य रास्तों का प्रयोग तत्परता से करना शुरू किया तो महज एक घंटे के अंदर बच्चे के परिजनों तक पुलिस पहुंच गई। कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया कि बच्चा लाल डिग्गी इलाके का है

Please follow and like us:
Pin Share