गुलावठी पालिका वसूली में नंबर 1 : चेयरमैन शैलेश तेवतिया, ईओ निहारिका चौहान का गृह-जलकर को लेकर जागरूक करने का प्रयास हुआ सफल



गुलावठी – पूरे जनपद में गुलावठी नगर पालिका ऐसी पालिका है, जिसमें सबसे कम गृहकर-जलकर के रूप में राजस्व बकाया है। गुलावठी में 350 बकाएदारों पर करीब 5 लाख रूपये का कर बकाया है, जबकि बुलंदशहर में 5 करोड़ रूपया बकाया तो सिकंद्राबाद में 2 करोड़ से अधिक, इसके अलावा अन्य नगर पालिकाओं में भी अच्छे-खासे बकाएदार और बकाया बाकी हैं। ईओ निहारिका चौहान ने की अपील कि जिन बकाएदारों पर गृह-जलकर बकाया है, वह 31 मार्च से पहले टैक्स की राशि जमा करा दें और अतिरिक्त ब्याज देने से बचें।

Please follow and like us:
Pin Share