गुलावठी कोतवाल सुनीता मलिक ने पेट्रोल पम्पो पर चलाया चेकिंग अभियान


गुलावठी – थाना प्रभारी ने पेट्रोल पम्पो पर चेकिंग अभियान चलाया सुनीता मलिक एक निजी कंपनी के पेट्रोल पंप पर कैमरे बंद मिलने पर एसएचओ सुनीता मलिक ने दी कार्रवाई कराने की चेतावनी, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को पेट्रोल पंप मैनेजरों को निजी गार्ड रखने की भी दी हिदायत, पुलिस अधिकारियों ने परखी पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा व्यवस्था
बुलंदशहर जनपद में बोतल में पेट्रोल न देने पर पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या से लेकर मारपीट की हुई वारदातों के बाद गुलावठी पुलिस पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट हो गई है। इसी कड़ी में गुलावठी कोतवाल सुनीता मलिक ने पुलिस टीम के साथ पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था परखी। कोतवाल ने पंप मैनेजरों को आश्वासन दिया कि हालांकि पेट्रोल पंपों पर पुलिस की टीमें पंपों पर लगातार दौरा करती रहेंगी।