गुलावठी  भंडारे के नाम पर रसीद काटने आया ज्वेलर्स की दुकान से पडिये ने खरीददार के उड़ाये 33000 हजार रूपये घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड



गुलावठी – ज्वैलर्स की दुकान से पड़िये ने खरीददार के उड़ाए 33 हजार : भंडारे के नाम पर रसीद काटने आया था पड़िया, पड़िये की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद, खोजबीन कर पड़िये तक पहुंचे पीड़ित, रकम वापस ली गई सावधान! भंडारे के नाम पर रसीद काटने वालों से संभलकर रहें, कहीं ऐसा न हो कि पुण्य कमाने के चक्कर में आपको मोटा नुकसान हो जाए। गुलावठी में एक ज्वैलर्स की दुकान पर भंडारे की रसीद काटने आए एक पड़िये ने दुकान पर बैठे ग्राहक के 33000 अपने थैले में बड़े ही चालाकी से रख तो लिए और चंपत भी हो गया लेकिन पड़िया यह भूल गया कि उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।दुकानदार और ग्राहक ने पड़िये की फोटो से खोजबीन निकाली तो पड़िया बुलंदशहर का निकला और पड़िये से रकम वापस ली गई। गिड़गिड़ाने पर पड़िये के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कराई गई।

Please follow and like us:
Pin Share