बीआर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अट्टा मे अर्थ डे चित्र बनाकर मनाया गया बच्चों ने आकर्षक चित्र बनाए



गुलावठी – बीआर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अट्टा में  अर्थ डे चित्र बनाकर मनाया गया बच्चों ने आकर्षक चित्र बनाए। प्रधानाचार्या अंशु भाटी ने कहा कि पृथ्वी को हरा भरा बनाना हम सभी का कर्तव्य है। चेयरमैन अमित नागर ने बताया कि हमें पृथ्वी के संसाधनों का अपनी आवश्यकता अनुसार कम से कम उपभोग करना चाहिए। इस अवसर पर हिमानी, रुखसार, मनिका, कीर्ति, स्नेहा तथा संध्या आदि अध्यापिकाएं उपस्थिति रहीं।