
गुलावठी – प्रख्यात प्रकृति प्रहरी, चिंतक, विचारक डॉ आर. के. राणा ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं। नशे की हालत में वाहन कदापि न चलाएं और मोबाइल पर बातचीत करते हुए भी वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने से तथा सड़क सुरक्षा संकेतों का पालन न करने से ही लाखों लोग प्रतिवर्ष अपनी अनमोल जीवन गवां देते हैं, जो बेहद दुखद है। हमारी छोटी सी सजगता से लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है।