डी एन पी जी कॉलेज रोवर एंड रेंजर्स


● तम्बू निर्माण के साथ हुआ प्रवेश कैंप का समापन

गुलावठी – डी.एन. पी.जी. कॉलिज, गुलावठी बुलन्दशहर में रोवर एण्ड रेंजर्स कैम्प का समापन तम्बू निर्माण के साथ सम्पन्न हुआ। आज के प्रथम सत्र में भारत स्काउट एण्ड कार्यालय बुलन्दशहर से आये सहायक प्रशिक्षक श्री अमित कुमार गौतम और श्री विशाल सैनी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज को फोल्ड करना सिखाया व ध्वजा-रोहण के नियमों से अवगत कराया। तम्बू निर्माण के लिए उपयोगी विभिन्न गांठो, बन्धनों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। भारत टोली, तिरंगा टोली, मयूरी टोली, कमल टोली, आजाद टोली, द्वारा सुन्दर-सुन्दर टैन्टों का निर्माण पुरानी साड़ी, चादरों, डन्डों व अन्य अनुपयोगी वस्तुओं के सदुपयोग के द्वारा किया गया। इन टैंटो में तिरंगा टोली ने प्रथम स्थान, कमल टोली ने द्वितीय स्थान व मोर टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार जी ने सभी रोवर्स एण्ड रेंजर्स को शुभाशीष दिया व सभी टैन्टों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रोवर्स लीडर डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि रोवर एवं रेंजर्स प्रवेश कैंप में छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रह कर अपने समाज, कॉलिज, गाँवों मे सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर कार्य कराने के लिए प्रेरित रहना चाहिए। रेंजर्स लीडर डॉ. विनीता गर्ग ने कहा कि स्काउटिंग आन्दोलन के सिद्धांत, ईश्वर के प्रति कर्तव्य, समाज व दूसरों के प्रति कर्तव्य स्वंय के प्रति कर्तव्य का पालन सभी रोवर्स एण्ड रेंजर्स को करना चाहिए। तम्बू निर्माण के पश्चात् राष्ट्रगान के साथ इस द्वि-दिवसीय प्रवेश कैंप का समापन हुआ। इस अवसर पर श्री अतुल तोमर, डॉ. महेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार मिश्र, श्री पीयूष त्रिपाठी, डॉ संदीप कुमार सिंह, श्री शशि कपूर, श्री श्याम प्रकाश, डॉ. हरीश कसाना, श्री नवीन तोमर आदि शिक्षकगण उपस्थित रहें।

Please follow and like us:
Pin Share