डी एन पी जी कॉलेज


●  गुलावठी में रोवर्स एवं रेंजर्स इकाई द्वारा प्रवेश कैंप का ● शुभारंभ किया गया

गुलावठी – डी.एन.पी.जी. कॉलेज गुलावठी में रोवर्स एवम् रेंजर्स इकाई द्वारा प्रवेश कैंप का शुभारम्भ किया गया। प्रवेश कैंप की अध्यक्षता प्राचार्य श्री योगेश कुमार त्यागी जी के द्वारा की गई। प्राचार्य जी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं से रोवर्स एवम् रेंजर्स में अपने अनुभव साझा किये और बच्चों से सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ चढ़कर भाग लेनें एवम् समाज के उत्थान में सकरात्मक योगदान देनें की अपील की प्रवेश कैंप में ट्रैनिंग श्री पवन कुमार राठी (ए.एल.टी.एस) जिला संगठन आयुक्त, बुलन्दशहर के द्वारा दी जा रही। साथ ही विशाल सैनी सहायक प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम का सुभारम्भ ध्वजारोपण और ध्वजगीत के साथ किया गया।अतिथियों का स्वागत प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ एवम् रोवर्स एवम् रेंजर्स स्कार्फ और वॉगल देकर किया गया। सभी 48 स्वयंसेवक और स्वयसेविकाओं को विभिन्न टोलियो में बांटा गया टोलियो के नाम आजाद टोली, भारत टोली, मयूरी टोली, तिरंगा टोली, कमल टोली आदि रखे गये। शिविर के मुख्य प्रशिक्षक श्री पवन कुमार राठी ने रोवर्स एवम् रेंजर्स विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गांठे, सैल्यूट करना, तालियाँ, प्रतिज्ञा, ध्वजानुशासन के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स लीडर डॉ. विनीता गर्ग के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन रोवर्स लीडर डॉ. अवधेश कुमार सिंह नें दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ अतुल तोमर, डॉ. महेन्द्र कुमार, डॉ. पुष्पेन्द्र मिश्र, डॉ. संदीप कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह, नरेश कुमार, नवीन तोमर आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share