गुलावठी में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा मीटर लगाना है करिंदों को मौके से दौडाया



गुलावठी –  स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा : मीटर लगाने आए कारिंदों को मौके से दौड़ाया, मीटर लगाने का काम रूका*, बिजली घर पर किया विरोध प्रदर्शन, *व्यापारी नेता एवं भाजपा सभासद अजय गर्ग उर्फ अज्जू, सभासद शमीम आलम ने बिजली अधिकारियों को फोन कर उपभोक्ताओं को पहले जागरूक करने की रखी मांग, कहा कि पहले उपभोक्ताओं की मीटिंग लेकर समझाएं। कई उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर खासा गुस्सा है कि *बिजली विभाग आए दिन मीटर बदलवाता रहता है और उपभोक्ताओं का मीटर बदलने के नाम पर शोषण होता है। बिल में नए मीटर की रकम जुड़ना, मीटर में कमी निकालने जैसे आरोप उपभोक्ताओं ने जमकर लगाए। *जेई विद्युत वीके राणा का कहना है कि नए मीटर लगवाना या ना लगवाना, उनके बूते की बात नहीं है। यह शासन स्तर से काम हो रहा है, फिर भी उपभोक्ताओं की मांग उच्चअधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। निखिल उर्फ निक्कू सिंहल, कुलदीप सिंहल, संजय बी लाल, मोहित सिंहल,  आदि लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share