
ब्यूरो, बुलंदशहर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दूबे, इंस्पेक्टर, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, सहित अन्य अधिकारी द्वारा कोतवाली परिसर में दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी एवं सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी, को मिष्ठान वितरित किया गया ।