मां भगवती पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनाई जन्माष्टमी

गुलावठी। नगर के मोहल्ला शराफतुल्ला सुदामापुरी स्थित मां भगवती पब्लिक स्कूल में आज नन्हें मुन्ने बच्चों ने जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में बांसुरी, मटकी, पालना आदि सजाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय की शिक्षिकाओं की प्रेरणा से नन्हे मुन्ने बच्चों ने जन्माष्टमी पर्व पर यह कलाकृतियां बनाईं, साथ ही बच्चों ने श्रीकृष्ण भजनों पर नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्राची वर्मा स्वर्णकार ने सभी बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महत्व बताया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका कु.रुखसार, साक्षी तेवतिया, ईरम, सदिया एवं वंशिका आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Please follow and like us:
Pin Share