गुलावठी कि रामलीला में श्री राम केवट संवाद की सुंदर लीला का हुआ मंचन

गुलावठी,बुलंदशहर।  नगर गुलावठी में श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही 71 वें रामलीला महोत्सव में श्री राम केवट संवाद की सुंदर लीला का मंचन किया गया।
जिसमें भगवान श्रीराम गंगाघाट पहुंचते हैं और केवट से कहते हैं कि हमें नाव से गंगा पार करा दो। केवट कहता है, प्रभु मैं आपके मरम को जानता हूँ, आपके चरणों में जादू है, जो पत्थर से स्पर्श होने पर मुनि की स्त्री बन जाती है। मेरी काठ की नाव उस पत्थर से कोमल है, यदि मेरी नाव, नारी बन गयी तो, हमारे सारे परिवार के लोग भूखे मर जायेंगे, मेरे पास कोई दूसरा रोजगार नहीं है।
इसी नाव के सहारे मैं अपना जीवन-यापन करता हूं। प्रभु श्रीराम केवट से बार-बार उस पार उतारने को कहते हैं। तब केवट कहता है कि अगर आप उस पार जाना चाहते हैं, तो मुझे आदेश दीजिए मैं आपके चरणों को पखारुंगा। तब अपनी नाव पर आपको बैठाकर उस पार उतारुंगा। भगवान श्रीराम जी ने आदेश दिया केवट ने प्रभु श्रीराम के चरणों को पखारा, उसके बाद श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता को नाव में बैठाकर उस पार उतारा।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारियो एवं व्यापारी गणों ने भगवान की आरती की।
वही इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सौरव गर्ग उर्फ जुगनू, महामंत्री राजकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज सिंघल,भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल सिंघल, संजीव तेवतिया उर्फ बिट्टू, पुरुषोत्तम चौधरी, प्रदीप शर्मा, संजय बी.लाल,ईश्वर चंद्र कंसल सहित समिति के अन्य पदाधिकारी और भगतगण मौजूद रहे।