थाना गुलावठी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पितोबास बम्बे में गिरी अल्टो कार महिला समेत 4 की मौत एक का इलाज जारी



गुलावठी – पितोबास मे गिरी ऑटो कर काफी देर तक पानी में डूब रहे का सवाल महिला सहित चार की मौत एक की हालत नाजुक गुलावठी के पितोबास बम्बे पर सुबह तड़के हुआ हादसा सिकंदराबाद शादी समारोह से लौट रहे थे अमरोहा का रहने वाला है पूरा परिवार पितोबास बम्बे के मोड पर अंधेरे में कर चालक को राजवाहे का टर्न पॉइंट संभवत दिखाई नहीं दिया जिस कारण यह हादसा हो गया और कर बम्बे में जा गिरी कौशल पत्नी निपेंद्र 39 वर्ष, निपेंद्र पुत्र मलखान 40 वर्ष, कन्हैया पुत्र निपेंद्र 16 वर्ष, वंशिका पुत्री पवन 16 वर्ष, हर्ष पुत्र पवन 10 वर्ष, सवार थे इनमे से कन्हैया तथा वंशिका ने मोके पर ही दम तोड़ दिया जबकि निपेंद्र, कौशल तथा हर्ष को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां निपेंद्र तथा हंसते भी दम तोड़ दिया जबकि महिला कौशल जिंदगी और मौत से जूझ रही है

Please follow and like us:
Pin Share