
ब्यूरो ,बुलंदशहर। गन्ना चुनाव में धांधली का आरोप लगाया और डीएम को शिकायत पत्र सौंपा।
बताते चलें कि प्रदेश में गन्ना समितियों के चुनाव घोषित हुए कई दिन बीत गए जिसमे डेलीगेट पद के लिए पर्चा दाखिल करने की तिथि 26 सितंबर घोषित की गई थी। गांव आलावास बातरी से भगीरथ सिंह पुत्र अमर सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया था भागीरथ सिंह के अलावा किसी और का पर्चा नहीं भरा गया 28 तारीख को नामांकन जांच में उनका पर्चा खारिज कर दिया गया और उनकी जगह किसी अन्य व्यक्ति का नाम उसमे चढ़ा दिया गया। बताते चलें कि पूरे प्रदेश में इस तरह से हजारों पर्चे खारिज हुए है जिनके विरोध में धरना प्रदर्शन किसान यूनियन और अन्य संगठनों द्वारा तहसील और जिले मुख्यालय पर लगातार जारी हैं जिसमे बड़े स्तर पर सत्ता पक्ष द्वारा धांधली कराए जाने का आरोप लग रहा है साथ ही हाई कोर्ट में रिट भी लगाई जा रहीं हैं। इसी संदर्भ में भागीरथ सिंह और विजय सिंह उर्फ बिज्जे पूर्व प्रधान ने जिला मुख्यालय पर जाकर डीएम को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।