कौशिक किडस एंड पब्लिक स्कूल मे मजदूर दिवस के सम्मान में एक दिवस मनाया गया





गुलावठी – कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में “मजदूर दिवस:- श्रम के सम्मान में एक दिवस” मनाया गया। यह दिन उन सभी मजदूरों तथा श्रमिकों को समर्पित है, जो  हमारे काम को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  बच्चों ने  बच्चों ने स्कूल में काम करने वाली सभी आंटी और ड्राइवर का सम्मान करते हुए उन्हें फूल, चोकलेट, टोफी, बिस्किट, तथा ग्रीटिंग कार्ड देकर सम्मानित किया। स्कूल के डायरेक्टर दिनेश कौशिक तथा प्रबंधक वीना कौशिक ने सभी श्रमिकों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य अंजली चौधरी  , उप प्रधानाचार्य रेखा सैनी तथा समस्त शिक्षक नीलम, प्रियंका, मनीषा, खुशबू, योगिता, लतेश,  कनिका, नीतीशा, कनिष्का, नेहा, पूनम, रजनी, मीनू, संतोष, उपेन्द्र, प्रभात, ओउम, हर्ष, तनुज आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share