
गुलावठी – विकासखंड के गांव भटौना में श्मशान घाट के मामले को लेकर शिकायत की गई है। वही इस मामले ने तूल पकड़ा है। ग्राम पंचायत के खाते से श्मशान घाट की इंटरलॉकिंग के नाम पर 3.70 लाख रुपए निकाले गए लेकिन आज तक वहां पर इंटरलॉकिंग नहीं की गई। वही इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता मोहित तेवतिया ने इस मामले में सीएम पोर्टल और डीएम से शिकायत की है। उन्होंने शिकायत के साथ पंचायत खाते से निकाली रकम का वाउचर व शमशान के रास्ते की तस्वीर भी भेजी हैं। जब यह मामला खंड विकास कार्यालय में आया उसके बाद हड़कंप मच गया वहीं उन लोगों की मांग है कि इस मामले की जांच पूरी तरह होनी चाहिए। वही ग्राम पंचायत सचिव हंसपाल चौधरी ने कहा कि यह रकम सिर्फ इंटरलॉकिंग के लिए ही नहीं निकाली गई है जबकि यह रकम से बाउंड्री, भराव और अन्य कार्य लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पैसे से संबंधित सभी आरोप निराधार हैं और श्मशान घाट के रास्ते की इंटरलॉकिंग जल्दी ही पूर्ण करा दी जाएगी।