हत्या की घटना में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन व 02 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद


गुलावठी – बुलंदशहर अवगत कराना है कि दिनांक 01.03..2025 को वादी संदीप सैनी पुत्र भंवर सिंह निवासी मौ0 रामनगर स्टेट बैंक के पीछे कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना गुलावठी पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 25/26.02.2025 की रात्रि में उसके पिता भवर सिंह धौलाना रोड़ पर स्थित जेपी फार्म हाउस में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने गये थे, जो घर वापस नहीं आये सुबह तलाश करने पर उनका शव जेपी फार्म हाउस के सामने रुई धुन्ने वाली मशीन के टाट के कमरे में मिला हैं, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी हैं। उक्त घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गुलावठी पर मुअसं- 86/25 धारा 103(1)/238 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।उक्त घटना के क्रम में जांच/छानबीन में मुजाहिद उर्फ लंगड़ा व परवेज का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 02.03.2025 को थाना गुलावठी पुलिस द्वारा अभियुक्त मुजाहिद उर्फ लंगड़ा को मृतक से छीने गये रुपयों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 309(6) बीएनएस की वृद्धि की गयी। अभियुक्त मुजाहिद उर्फ लंगड़ा ने मृतक का मोबाइल अपने परिचित परवेज को दे दिया था। आज दिनांक 03.03.2025 को थाना गुलावठी पुलिस द्वारा अभियुक्त परवेज को एक अभिसूचना के आधार पर खुशहालपुर अंडर पास के पास से मृतक के मोबाइल फोन व 02 किलो 50 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त की गिरफ्तार व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 86/25 धारा 103(1)/238/309(6) बीएनएस में 317(3) बीएनएस की वृद्धि की गयी व मुअसं- 89/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- परवेज पुत्र उम्मेद अली निवासी ग्राम सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़।
हाल पता- जे.पी. फार्म हाउस के पास धौलाना अड्डा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
       बरामदगी-
1. 01 मोबाइल फोन (मृतक का)
2. 02 किलो 50 ग्राम गांजा
अभियुक्त परवेज का आपराधिक इतिहास-
1. मुअसं- 86/25 धारा 103(1)/238/309(6)/317(3) बीएनएस थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2. मुअसं- 89/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. श्रीमती सुनीता मलिक थाना प्रभारी थाना गुलावठी
2. उ0नि0 संजीव कुमार
3. है0का0 मोहित कुमार, है0का0 मनोज कुमार

Please follow and like us:
Pin Share