
शिकारपुर – नगर की नवीन अनाज मण्डी में सरकारी हेड पम्प हुए खराब जिम्मेदार अधिकारी मौन अनाज मण्डी परिसर में कई सरकारी हेड पम्प लगे हुए हैं लेकिन उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं सरकारी हेड पम्प अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है जबकि कई हैंडपम्प उखड़े पड़े हैं व गले हुए है इस समय प्रदेश में हीट वेव की लहर चल रही है वहीं भीषण गर्मी से बचाव हेतु अच्छे पानी की किसानों व आम जनता के लिए व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन मण्डी स्थल पर कोई ठण्डे पानी की व्यवस्था नजर नहीं आ रही जबकि मुख्यमंत्री किसानों व जनता की समस्या को लेकर गम्भीर नजर आ रहे है किसानों और आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो वही मण्डी में जबकि ठण्डे पानी की किसानों के लिए व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन मण्डी में किसी तरह की पानी की कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है मण्डी एम आई, ने कहा सरकारी नलों का पानी अब कोई नहीं पीता सब अपनी व्यवस्था खुद करते है जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर एसडीएम, से जानकारी करी तो उन्होंने ने बताया कि जांच कर होगी कार्यवाही ।