
बुलंदशहर – जिले में पहली बार देह व्यापार मामले में एडीजे द्वितीय फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तीन अभियुक्त को तीन-तीन साल की कारावास शाहिद दो-दो हजार अर्थदंड की सजा सुनाई तहसील क्षेत्र शिकारपुर की पहासू पुलिस ने एक युवती को वेश्यावृति के लिए बेचने ने के आरोप में दो महिला सहित तीन को किया था गिरफ्तार आरोपी यासीन तथा उसकी पत्नी बानो एवं रानी को वर्ष 2015 मैं किया गया था गिरफ्तार एडीजे फास्ट ट्रैक वरुण मोहित निगम सुनाया ऐतिहासिक फैसला जनपद में पहली बार वेश्यावृति के मामले में सुनाई गई है अभियुक्तो को सजा