गुलावठी में धन दुगना करने का लालच देकर 61 लाख ठगे बैंक कर्मी सहित पांच पर एफआईआर



गुलावठी बुलंदशहर –  रकम दो गुना करने के नाम पर हड़प लिए 61 लाख : पीड़ित को थमाए 57 लाख के चेक, वो भी करा दिए स्टॉप, बैंक कर्मचारी भी शामिल दूसरे  केस में भतीजे ने चाचा को लगाया 3.55 लाख का चूना, रकम वापस मांगने पर चाचा व परिजनों से अभद्रता, चचेरे फौजी भाई से भी मारपीट का आरोप गुलावठी के गांव खुशहालपुर के उस्मान खां से 5 लोगों ने 45 दिन में रकम दोगुनी का लालच देकर उससे 61 रूपये हड़प लिए। पुलिस ने जहांगीराबाद के मंडावली गांव के लोकेंद्र चौधरी, लकी, वहीपुर दोराहा के अर्पित और प्रिया के अलावा एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी नितिन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। *वहीं दूसरे केस में* गुलावठी के गांव भटौना के धर्मवीर सिंह के भतीजे गौरव ने अपने ही चाचा को 3.55 लाख का चूना लगा दिया। गौरव ने धर्मवीर सिंह से रकम उधार ली थी। रकम वापस मांगने पर धर्मवीर सिंह के परिजनों से अभद्रता की गई तो उनके फौजी बेटे से मारपीट करने का आरोप है।