
बुलंदशहर – बृजनाथपुर मिल से बॉन्ड परिवर्तित करके बुलंदशहर शुगर मिल पर गन्ने की सप्लाई देने, बकाया गन्ना भुगतान कराने आदि मांगो को लेकर पिछले 12 दिनों से गांव देवली, नत्थूगढ़ी और क्यामपुर के किसानों द्वारा भाकियू प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया के नेतृत्व में जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर चल रहा धरना गुरुवार को समाप्त हो गया। तहसीलदार सदर व जिला गन्ना अधिकारी ने बांड परिवर्तन का पत्र देकर धरना समाप्त कराया। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन &fसान अपनी मर्जी के अनुसार मिल में गन्ना सप्लाई कर सकें। इसके बाद बॉन्ड परिवर्तन की पर्ची कैंसिल की गई। और नए सिरे से किसनो की पर्चियां को कॉम्प्यूटर में फीड किया गया। तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत वह जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती ने किसानों को बॉन्ड फीडिंग पत्र देकर पिछले 12 दिनों से चल रहा धरना समाप्त कराया। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया ने बताया कि बांड परिवर्तन की पर्ची कैंसिल की गई है। नए सिरे से किसानो के बान्ड फीडिंग हो गए है। किसानों ने 12 दिन तक भीषण ठंड में जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर कार्यालय परिसर में रहकर अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ी। 12वे दिन जाकर किसानों की मेहनत रंग लाई। किसानो के बॉन्ड परिवर्तन की कार्रवाई हुई यह भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत की जीत है। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया के नेतृत्व में किसानों ने तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर अनिल कुमार भारती को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कियाɓ। गुरुवार को 12वे दिन धरना की अध्यक्षता की संजीव कुमार उर्फ संजीव भैया ने की व मंच संचालन बिट्टू तेवतिया प्रधान ग्राम देवली ने किया। इस मौक़े पर अनिल चौधरी, संजय तेवतिया, सोनू हीरालाल गढ़ी, पिंटू तेवतिया, दिनेश कुमार, नरेंद्र तेवतिया, गोलू, अरुण चाचा, आरिफ कुरैशी, रशीद, हाजी जमील तथा भारी संख्या में ग्रामीण तथा संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
