नेत्र इस संसार को देखने के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है – वीरेंद्र सिंह 

बहादुरगढ़ –  स्थित महाराजा अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर में वरदान सेवा संस्थान के सहयोग व स्वामी विवेकानंद विचार मंच के तत्वाधान में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के सम्मुख मुख्य अतिथि पूर्व कस्टम अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैंप आयोजित कर समाज की सच्चे अर्थों में सेवा की जा रही है इस प्रकार के नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर आम जनमानस को आंखों की सुरक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए मजबूर लोगों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाना सच्चे अर्थों में समाज सेवा है उन्होंने लोक भारती एवं स्वामी विवेकानंद विचार मंच का इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आपके द्वारा की गई यह समाज सेवा परमार्थ का कार्य है शिविर में 18 गांव से आए 210 मरीजों में से 28 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया जिन्हें ऑपरेशन के लिए एंबुलेंस द्वारा वरदान नेत्र चिकित्सालय राजनगर गाजियाबाद के लिए भेजा गया है।   वरदान सेवा संस्थान के सचिव विजय शंकर जी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कैंप अंधता निवारण से मुक्ति के लिए जन आंदोलन के रूप में ऋषि स्वरूप कमलेश कुमार जी के द्वारा प्रारंभ किया गया संस्थान है जिसमें अभी तक कई लाख लोगों के निशुल्क ऑपरेशन किया जा चुके हैं इस क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर हमारा स्थाई शिविर स्थल है आप लोग अपनी आंखों की अधिक से अधिक चिंता करते हुए अपने आसपास के रोगियों को चयनित कर शिविर में लाकर धर्म लाभ उठाएं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश चंद शर्मा लक्ष्मण सिंह जी प्रवीण मित्तल मूलचंद आर्य जसवंत सिंह विनोद लोधी हरिशंकर शर्मा स्वर्ण सिंह यथार्थ  भूषण सिमरन नीतू मनु नीरज मनोज अहेरिया गिरीश कुमार व भारत भूषण गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share