मनोरंजन प्रदर्शनी मेले का शुभारम्भ


● मनोरंजन प्रदर्शनी मेले में अबकी बार बहुत कुछ

शिकारपुर – नगर में रामलीला मैदान में शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, व नगर पालिका चेयरमैन राजबाला सैनी, के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर नुमाइश मेले एवं मनोरंजन प्रदर्शनी मेला का शुभारम्भ किया गया मनोरंजन प्रदर्शनी मेले शुभारम्भ से पहले फूल मालाएं पगड़ी पहना कर ढोल नगाड़ों के साथ अतिथियों का आदर सत्कार किया गया वहीं योगेन्द्र उर्फ राहुल चौधरी, ने बताया कि मनोरंजन प्रदर्शनी मेले में अबकी बार बहुत कुछ नया होगा मनोरंजन प्रदर्शनी अबकी बार नगर व ग्रामीण क्षेत्र वासियों के लिए खास होगी सांसद डॉ भोला सिंह, के प्रतिनिधि प्रभात उर्फ टिंकलू शर्मा, ने बताया कि मनोरंजन प्रदर्शनी मेले का शुभारम्भ बड़े धूमधाम से हुआ मनोरंजन प्रदर्शनी मेला नगर के लोगों के लिए खास होगा मनोरंजन प्रदर्शनी मेले में सभी तरह कि सुविधाएं उपलब्ध होगी मनोरंजन प्रदर्शनी मेले में पार्किंग, सोफ्टी, नये-नये तरह के झूलें, खजला, नोन खटाई, हलुआ पराठा, जैसी चीजें उपलब्ध होगी इस मौके पर सांसद डॉ भोला सिंह के प्रतिनिधि प्रभात उर्फ टिंकलू शर्मा, योगेन्द्र उर्फ राहुल चौधरी, रत्न प्रकाश पाण्डे भट्टे वाले, कृष्ण कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार सिंघल, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, पुरुषोत्तम वाष्र्णेय, शेलेन्द्र शर्मा, टीटू सैनी, विकास गर्ग, नीतीश कुमार, सतीश सैनी, राजेन्द्र लौधी, प्रशान्त विश्वास, जबर सिंह, जगदीश आर्य, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Please follow and like us:
Pin Share