
शिकारपुर – नगर कि कोतवाली के निकट बीच से टूटा हुआ है बिजली का खंभा दुर्घटना की आशंका लोगों का निकलना मतलब जान हथेली पर रखकर घूमना हर पल सिर पर मौत मंडराती रहती है लेकिन मानों बिजली विभाग के अधिकारियों को हादसे का इंतजार है कोतवाली के पास खड़ा जर्जर पोल हादसों को दावत दे रहा है बावजूद जिम्मेदार विभाग मौन साधे मानो किसी अनहोनी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है जबकि इस पोल से हाईटेंशन लाइन तार गुजर रहा है मौहल्ले के लोगों व राहगीरों में जर्जर पोल गिरने की आशंका बनी हुई है मौहल्ले वासियों ने बताया कि अगर जल्द ही इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है विद्युत विभाग यहां न तो खंभा लगा रहा है और न ही जर्जर हो चुके खंभे को बदलने की तरफ ही गम्भीरता दिखा रहा है जबकि ऐसे खंभों व जर्जर तारों के गिरने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है यह खंभा नीचे से थोड़ा झुक चुका है इस सड़क पर हर वक्त वाहनों का आवागमन जारी रहता है युवा समाजसेवी योगेश शर्मा, का कहना है कि इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन उन्होंने इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई सोनू कुमार, प्रदीप कुमार गौतम इनकम टैक्स एडवोकेट, ने कहा कि नगर में विद्युत तार और खंभों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है इसके बावजूद कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है विनय कुमार, ने कहा कि जब कभी इस बारे में जनता हंगामा करती है या कोई हादसा हो जाता है उसके बाद आनन-फानन में सभी कार्रवाई पूरी की जाती है समय रहते अगर ऐसी समस्याओं पर ध्यान दे दिया जाए तो स्थिति में सुधार हो सकता है विधुत विभाग के नगर जेई शत्रुघ्न कुमार, ने कहा शिकायत मिली है खंभा ठीक कराया जाएगा अब देखना यह होगा कि बिजली का खम्भा सही कितने दिनों में होता है सोचने का विषय ।