डीएम ने विकास खण्डों में किए गए विकास कार्य एवं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा बैठक


बुलन्दशहर – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में लखावटी, सिकंदराबाद, खुर्जा, बुलंदशहर, शिकारपुर, पहासू, गुलावठी व अरनिया विकास खण्डों में किए गए विकास कार्य एवं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित विकास खण्ड अधिकारियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से किए गए विकास कार्य, अमृत सरोवर, सुलभ शौचालय, आर0आर0सी सेन्टर, बर्मी कंपोस्ट सेन्टर, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण), स्वयं सहायता समूह, गौशालाएं, सड़के, नालिया, खेल मैदान, इत्यादि कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया। जिस पर जिलाधिकारी श्रुति ने उपस्थित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्य कराने से पूर्व एवं कार्य पूर्ण होने के उपरान्त फोटो उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक फाइल में लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी श्रुति ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत सरोवरों, आर0आर0सी सेन्टर, बर्मी कंपोस्ट सेन्टर, गौशालाओं का समय समय पर निरीक्षण करते रहे, जिससे अपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण हो सके और समस्त निर्मित बर्मी कंपोस्ट सेन्टरो को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संचालित कराए जिससे उनको रोजगार मिल सके और कृषकों को खाद प्राप्त हो सके। साथ ही जिलाधिकारी श्रुति द्वारा समस्त ग्राम पंचायत का रोस्टर बनाकर भ्रमण करने तथा ग्रामों के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share