

बुलन्दशहर – जिला पंचायत सभागार मे जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में चल रहे रमजान व आगामी होली के पर्व को शांतिपूर्ण से मनाए जाने हेतु हिन्दू-मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए जनपद में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गोष्ठियों का आयोजन करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को रमजान व होली के अवसर पर साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करने व पानी की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति एव शोभा यात्रा निकलने के दौरान मार्गो पर पानी की टैंकरों की व्यवस्था एव वैकल्पिक जनरेटरो की व्यवस्था तथा चूना डाले जाने हेतु निर्देशित किया।बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने विद्युत अधिकारी को त्यौंहारों पर बिना कटौती के पूर्ण विद्युत आपूर्ति करने तथा रमजान व होली एवं शोभा यात्रा के दौरान विद्युत खम्बो को पॉलिथीन द्वारा ढकवाना तथा ट्रांसफार्मरों को कवर करने तथा विद्युत लाइनों की नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में त्यौहारों के अवसर पर सड़कों पर निराश्रित पशुओ को पकड़ने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को रमजान, होली एवं शोभा यात्रा के दौरान मार्गो पर कैम्प लगाकर दवाई की समुचित आपूर्ति, हेल्थ कैम्प लगाने के निर्देश दिए। साथ ही होलिका दहन के अवसर पर निजी व राजकीय अस्पताल खुले रखकर समुचित चिकित्सा व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने होली व शोभा यात्रा के दौरान मुख्य मार्गों पर शराब की दुकानों को बंद करने व त्योहारों के अवसर पर अवैध व जहरीली शराब किसी भी दशा में न बिकने पाए, पकड़े जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और शोभा यात्रा निकलने वाले मार्गो को गड्ढा मुक्त करने के भी निर्देश दिए। बैठक में खाद्य पदार्थों के विभागीय अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता परीक्षण करने के निर्देश दिए। शोभा यात्रा निकलने के दौरान डी0जे0 कम ध्वनि से बजाने तथा अधिक ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि त्यौहार पर माo सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन किया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि छोटी से छोटी सूचना का संज्ञान लेकर उसका निस्तारण करें। त्यौहार के मौके पर कोई भी असामाजिक तत्व व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना दी जाए जिससे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। त्यौहार पर व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रमजान, होली के पर्व पर सभी व्यवस्था को सुनिश्चित कराए। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी समय त्यौहारो का समय है जो कि चुनौतीपूर्ण है। इसलिए धैर्य का परिचय देते हुए जो भी व्यवस्था होनी है उन्हे सुनिश्चित कराए। सभी थाना प्रभारी अपने अपने यहां शांति समिति की बैठक कर ले। पर्याप्त संख्या में मंदिर व मस्जिदों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगा दे। त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन करते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए। बुलंदशहर जनपद गंगा जमुनी तहजीब का एक उदहारण है यहां पर आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए जाते हैं। इसी भाईचारे को कायम रखना हम सभी का कर्त्तव्य है। त्यौहार मनाते समय इस बात का ध्यान रखे कि किसी दूसरे को हमारी वजह से परेशानी न हो। उन्होंने दोनों समुदाय के संभ्रांत नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार के अवसर पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए वॉलिंटियर्स भी बना ले। पूर्व में कावड यात्रा के दौरान समाज के लोगो द्वारा कावड यात्रा पर पुष्प वर्षा कर गंगा जमुना तहजीब का परिचय दिया गया, इसी प्रकार माह रमजान व आगामी त्यौहार होली को सौहार्द के साथ मनाएं। साथ ही उन्होंने ने सड़क पर कार्यक्रम तथा गैर परंपरागत कार्यक्रम न करने के निर्देश दिए एव समस्त धार्मिक स्थलों पर सी0सी0टी0वी कैमरे लगवाने को निर्देशित किया। जनपद में संवेदनशील मार्गो पर नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने चल रहे रमजान व आगामी होली के पर्व को सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने हेतु जनपदवासियों से अनुरोध किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को चल रहे रमजान व आगामी होली के पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अभिषेक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ0 प्रशांत कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।