डीएम ने आवासीय बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया



बुलन्दशहर – निरीक्षण के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तहसील अनूपशहर के अंतर्गत गांव रौरा में 50 लाख से अधिक की लागत से बनाए जा रहे उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का जिलाधिकारी श्रुति ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए चल रहे निर्माण कार्य को देखा। बताया गया कि कक्षा 09 से 12 तक की बालिकाओं के लिए विद्यालय में कक्षा, आवासीय कक्ष, स्टाफ कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गांव के संपर्क मार्ग से विद्यालय तक आने वाला मार्ग कच्चा होने पर ग्राम सभा से सड़क बनवाए जाने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देश दिए गए। चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार को लेकर ग्रामीणों द्वारा अवगत कराए जाने पर जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए बनाई गई समिति की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कराए। ग्रामीणों द्वारा गुणवत्ता के संबंध में उठाए गए मुद्दों को भी सुधारने के निर्देश दिए गए। निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। डीपीआर के अनुसार ही निर्माण सामग्री का प्रयोग करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनूपशहर प्रियंका, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share