डीएम ने स्वीरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट (एसटीपी) का स्थलीय निरीक्षण किया



बुलन्दशहर – जिलाधिकारी श्रुति ने नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर क्षेत्र के घरों, व्यवसायों और उद्योगों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ करने के लिए जल निगम द्वारा बनाये गये स्वीरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट (एसटीपी) का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्लान्ट द्वारा किये जा रहे स्वीरेज ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी ली। सर्वप्रथम प्लान्ट डेमो मॉडल को देखते हुए किस प्रकार से प्लान्ट का संचालन किया जा रहा है उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली। बताया गया कि प्लान्ट की कुल क्षमता 40 एमएलडी है लेकिन वर्तमान में 15 एमएलडी की क्षमता पर कार्य चल रहा है। नगर पालिका द्वारा सीएनडीएस गाजियाबाद के द्वारा प्लान्ट का संचालन कराया जा रहा है। प्लान्ट का उद्देश्य दूषित पानी को शुद्धकर पर्यावरण के लिए शुद्ध करना है ताकि इसे सुरक्षित रूप से जल निकायों में छोड़ा जा सके या पुनः उपयोग किया जा सके। प्लान्ट एसबीआर टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है। जिलाधिकारी ने लैब में जाकर डीजोल्ट ऑसीजन (डीओ) को भी चैक कराया गया। लैब टैक्नीशियन के द्वारा लैब में होने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि दिन में दो बार इस प्रक्रिया को किया जाता है। सीओडी, बीओडी कितना रहता है उसके बारे में भी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए जानकारी ली। प्लान्ट में किस प्रकार से मशीनों के द्वारा कार्य किया जाता है तथा किन प्रक्रियाओं से पानी को शुद्ध किया जाता है उसके बारे में भी प्लान्ट का निरीक्षण करते हुए अवलोकन किया गया। एई नगर पालिका द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्र में अभी 26 हजार कनेक्शन किये गये है, लगभग 24 हजार कनेक्शन अभी किये जाने शेष हैं। प्लान्ट से प्रोसेसिंग के उपरान्त पानी को काली नदी में डाला जा रहा है। यह भी बताया गया कि टीएचडीसी खुर्जा में प्लान्ट से प्रोसेसिंग के उपरान्त पानी को भेजने के लिए प्रक्रिया चल रही है।
जिलाधिकारी ने बारिश से पूर्व नालों की साफ-सफाई कराते हुए जल जमाव की समस्या के निराकरण के लिए राधा नगर एवं देवीपुरा प्रथम में नालों का निरीक्षण करते हुए नगर पालिका बुलन्दशहर को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार, नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share