डीएम द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की



बुलन्दशहर – जिलाधिकारी श्रुति द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में योजना की बैंकवार प्रगति की समीक्षा करने पर धीमी प्रगति वाले बैंकों के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधको उनकी तरफ से आदेशित किया जाए कि उक्त योजना में सभी बैंक सहयोग करें तथा लंबित आवेदन पत्रों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण शीघ्र से शीघ्र करना सुनिश्चित करेंl खराब प्रगति वाले बैंकों को नोटिस भी जारी किए जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना,  अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक गुप्ता, उपायुक्त उद्योग सहित सम्बंधित अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share