
बुलन्दशहर – महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगेरूआ में स्थित द्वादश महालिंगेश्वर मंदिर पर काफी संख्या में जलाभिषेक किया जाता है। जलाभिषेक के मौके पर श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित रूप से जलाभिषेक करने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने आज स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। बताया गया कि महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं। जलाभिषेक के लिए बैरिकेटिंग करते हुए लाइन से श्रद्धालुओं के द्वारा शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है। निर्देशित किया गया कि लोगों को जलाभिषेक के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए। इस अवसर पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एएसपी ऋजुल उपस्थित रहे।