
बुलन्दशहर – जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा बलीपुर नहर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। पूर्व में 09 जनवरी 2025 को रात्रि में एक स्विफ्ट गाड़ी नहर में गिर गई थी जिसमें दो व्यक्ति लापता हुए हैं, लापता व्यक्तियों का अभी तक कोई पता न लगने पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नहर में सर्च टीमों से मिलकर शीघ्र ही लापता व्यक्तियों को तलाश करने के निर्देश दिए, साथ ही जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापता व्यक्तियों के परिवारजनो से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की और शीघ्र ही लापता व्यक्तियों को ढूंढने का आश्वाशन भी दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परिवारजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस दुःखुद घड़ी में जिला प्रशासन आपके साथ है। उक्त पश्चात जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना दिवस के अवसर पर थाना देहात पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित को शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
