
बुलन्दशहर – जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से एन॰एच०ए०आइ० एवं पी०डब्ल्यू॰डी० को अपने स्वामित्व वाले मार्गो पर ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि सड़क दुर्घटनाओं का डाटा आई०आर०ए०डी० एप पर समय से अपडेट करे। एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि नियमित चेकिंग करते हुए तीव्र गति, ओवर लोडिंग एवं मद्यपान किये हुए चालकों के नियमित चालान करें। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराए। शिक्षा विभाग एवं एoआरoटीoओ0 को सडक सुरक्षा से संबंधित प्रस्तावित कार्यकमों की कार्ययोजना प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही वर्ष में रोडवेज के सम्बन्धित आधिकारियों को चिकित्सा विभाग से समन्वय कर चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण नियमित अन्तराल पर कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संबंधित विभागों के जो भी दायित्व है उनका अक्षरशः पालन किया जाए। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, अधिशासी अभियंता लोनिवि राहुल शर्मा, एआरटीओ राजीव बंसल सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।