
बुलन्दशहर – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जनपदीय इन्कोर्ड समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने नशा मुक्ति हेतु समस्त स्कूल कॉलेजों में निबन्ध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रभात फेरी निकालने एवं प्रार्थना में शपथ दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही शराब की दुकानों पर नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने कहा मेडिकल स्टोरों पर पेट्रोलिंग करें और मेडिकल स्टोरों पर बिना डॉक्टरों के पर्चे के अतिरिक्त नशा से सम्बन्धित दवाई बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे, जिससे नशा मुक्ति जनपद, प्रदेश व देश बन सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ प्रशान्त कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
