जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक



बुलन्दशहर – जिला पंचायत सभागार में बुलंदशहर लोक सभा क्षेत्र से सांसद डा0 भोला सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत हुई। सर्वप्रथम विगत बैठक में सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या की समीक्षा हुई। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबंधित उठाए गए प्रकरणों पर विभागों द्वारा किए गए निस्तारण पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अमृत योजना, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास सेवाएं, मध्याह्न भोजन योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कराते हुए सुनिश्चित कराया जाए कि जो आवास पूर्ण हो गए हैं उन पर नाम का पत्थर अवश्य लगे। यदि कोई लाभार्थी आवास पर नाम से संबंधित पत्थर नहीं  लगाता है तो नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पेंशन योजनाओं के कैंप लगाकर पात्रों को लाभ दिलाया जाए। कैंप की सूचना उस क्षेत्र के संबंधित विधायक एवं जनप्रतिनिधि को भी सूचना दी जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी पात्र कृषकों को आच्छादित कर योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन शहरी एवं ग्रामीण के अन्तर्गत डाली गयी पाइपलाइन के बाद सड़को के रिस्टोरेशन कार्य के बारे में भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ सड़कों की मरम्मत कराए। ब्लॉक वार ग्रामों की सूची प्राप्त करते हुए उसका भौतिक सत्यापन भी कराए जाने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग से संबंधित जर्जर तारों को बदलने, टांसफार्मर क्षमता वृद्धि, निर्धारित समय के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराने आदि के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सरकारी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि विधायक एवं जनप्रतिनिधि को स्कूल में बुलाकर भोजन की गुणवत्ता का सत्यापन किया जाए कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा राशन की दुकानों से राशन वितरण किए जाने के कार्य का भी सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना में अवशेष पात्रों के कार्ड बनवाए जाए। जिन कार्डो को बनाए जाने में परेशानी आ रही है उसके संबंध में अवगत कराएं। सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए कि रजवाहे, नालों की सिल्ट सफाई के उपरांत सिल्ट को भी उठवाया जाए। सांसद द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जो योजनाएं संचालित है उनका धरातल पर क्रियान्वयन करते हुए लाभार्थियों को लाभ दिलाए। यह हम सभी का दायित्व है कि योजना का लाभ पात्रों तक जाए। सरकारी योजनाओं से संबंधित जो भी कार्यक्रम, बैठक की जाती हैं उनके बारे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को अवश्य सूचित करें। जिलाधिकारी श्रुति ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रकरणों के बारे में आश्वत किया कि जो भी सुझाव एवं निर्देश दिए गए हैं उनका समयान्तर्गत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी प्रकरण जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए हैं उनके निस्तारण के संबंध में अगली बैठक का इंतजार नहीं करते हुए 15 दिवस में ही अवगत कराए। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, मा0 विधायक लक्ष्मी राज सिंह, विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, मा0 विधायक अनिल शर्मा, नगर पालिका परिषद बुलंदशहर दीप्ति मित्तल सहित ब्लाक प्रमुख,समिति के नामित सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share