
● महिला सुरक्षा पर जोर, काउंसलिंग में देरी न हो; विवेचना में तेजी लाने के निर्देश
बुलंदशहर : मेरठ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बुलंदशहर का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ और महिला सहायता प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। साथ ही आईजीआरएस शाखाओं की कार्य समीक्षा भी की। डीआईजी ने परशुराम जयंती को लेकर कानून व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया। निर्देश दिया कि महिलाओं से जुड़ी सभी शाखाएं एक ही परिसर में स्थापित की जाएं।
महिला प्रकोष्ठ को दिए गए प्रमुख निर्देश:
– महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के तहत प्रदेश सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करें
– घायल पीड़िता के मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करें, अनावश्यक काउंसलिंग से बचें
– महिला संबंधित अपराधों का डेटाबेस तैयार करें
– काउंसलिंग के मामलों में ई-ऑफिस से तुरंत कॉपी भेजें
– उन थानों की पहचान करें जहां से काउंसलिंग के मामले नहीं भेजे जा रहे
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी क्राइम नरेश कुमार और एएसपी रिजुल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।